प्रश्न : मैं पारिवारिक रिश्तों को कैसे सुधार सकता हूँ?
श्री : पारिवारिक रिश्तों को सुधारने के लिए, उन्हें सुधारने की कोशिश मत करो|ग़लतफ़हमी को सुधारने की कोशिश मत करो, उसको नज़रंदाज़ कर दो| समझाओ और छोड़ दो,आगे बढ जाओ, कुरेदने मत बैठ जाओ, "तुमने ऐसा क्यों किया, क्यों कहा, तुम मुझे प्यार नहींकरते" ये सब कचरा समय की बर्बादी है, हम इतने भावनात्मक कचरे में डूबते जाते हैं| हमें उन सबको बाहर फ़ेंक देना चाहिए और एकदम उत्साह रखना चाहिए, पूर्ण उत्साह से आगे बढ़ना चाहिए|अगर किसी में उत्साह की कमी दिखे तो उसमें उत्साह जगाओ, लोगो से शिकायतें मत करो, उनसेसफाई मत मांगो| पारिवारिक रिश्ते को सुधारने के लिए आपको २ काम करने होंगे, न कोईशिकायत न कोई सफाई, बस, समझे!
लोगों से सफाई माँगना एक बेवकूफी है और लोगों को सफाई देना कि जिससे वो आपकी बात समझसकें, एक और बेवकूफी है| ये दोनों ही तरीके काम नहीं करते, सबसे अच्छा तरीका है कि बस आगेबढ़ो|
प्रश्न : असली सेवा क्या है? मेरा हर कर्म सेवा कैसे बन सकता है?
श्री : सेवा मतलब, ‘उसकी तरह करना’| ‘उसकी’ अर्थात सृष्टि का निर्माता| वह आपके लिए सब कुछ करता है और बदले में आपसे कुछ भी नहीं चाहता| इसलिए, आपसे जितना हो सके, वो करना – और बदले में कुछ भी न चाहना – इसी को सेवा कहते हैं|
हाँ, उसका फल निश्चित ही मिलता है| लेकिन जब आप उसके फल की इच्छा कर रहे होते हैं, तब वह सेवा नहीं रह जाता| बिना कुछ उम्मीद किये, बिना कुछ चाहे, सिर्फ कुछ करने के लिए जो किया जाए – वही सेवा है|
|
Comments