Search This Blog
प्रेरणा स्रोत -Inspiration Om-Namah Who’s awesome? You’re awesome! मेरा हर कर्म सेवा सेवा मतलब, ‘ उसकी तरह करना ’ | ‘ उसकी ’ अर्थात सृष्टि का निर्माता| वह आपके लिए सब कुछ करता है और बदले में आपसे कुछ भी नहीं चाहता| इसलिए, आपसे जितना हो सके, वो करना – और बदले में कुछ भी न चाहना – इसी को सेवा कहते हैं| ...
- Get link
- X
- Other Apps
किसी जंगल मे एक गर्भवती हिरणी थी, जिसका प्रसव होने को ही था | उसने एक तेज धार वाली नदी के किनारे घनी झाड़ियों और घास के पास एक जगह देखी जो उसे प्रसव हेतु सुरक्षित स्थान लगा|अचानक उसे प्रसव पीड़ा शुरू होने लगी, लगभग उसी समय आसमान मे काले काले बादल छा गए और घनघोर बिजली कड़कने लगी जिससे जंगल मे आग भड़क उठी |वो घबरा गयी उसने अपनी दायीं ओर देखा, लेकिन ये क्या वहां एक बहेलिया उसकी ओर तीर का निशाना लगाये हुए था, उसकी बाईं ओर भी एक शेर उस पर घात लगाये हुए उसकी ओर बढ़ रहा था अब वो हिरणी क्या करे ?वो तो प्रसव पीड़ा से गुजर रही है ,अब क्या होगा?,क्या वो सुरक्षित रह सकेगी?,क्या वो अपने बच्चे को जन्म दे सकेगी ?,क्या वो नवजात सुरक्षित रहेगा?,या सब कुछ जंगल की आग मे जल जायेगा?,अगर इनसे बच भी गयी तो क्या वो बहेलिये के तीर से बच पायेगी ?या क्या वो उस खूंखार शेर के पंजों की मार से दर्दनाक मौत मारी जाएगी?जो उसकी और बढ़ रहा है,उसके एक और जंगल की आग, दूसरी और तेज धार वाली बहती नदी, और सामने उत्पन्न सभी संकट, अब वो क्या करे?लेकिन फिर उसने अपना ध्यान अपने नव आगंतुक को जन्म देने की ओर केन्द्रित कर दिया |फिर जो हुआ वो आश्चर्य जनक था !! कड़कड़ाती बिजली की चमक से शिकारी की आँखों के सामने अँधेरा छा गया, और उसके हाथो से तीर चल गया और सीधे भूखे शेर को जा लगा | बादलो से तेज वर्षा होने लगी और जंगल की आग धीरे धीरे बुझ गयी|इसी बीच हिरणी ने एक स्वस्थ शावक को जन्म दिया |ऐसा हमारी जिन्दगी मे भी होता है, जब हम चारो और से समस्याओं से घिर जाते है, नकारात्मक विचार हमारे दिमाग को जकड़ लेते है, कोई संभावना दिखाई नहीं देती , हमें कोई एक उपाय करना होता है.,उस समय कुछ विचार बहुत ही नकारात्मक होते है, जो हमें चिंता ग्रस्त कर कुछ सोचने समझने लायक नहीं छोड़ते .
Popular Posts
What are you doing. "क्या कर रहे हैं आप . "
- Get link
- X
- Other Apps
Comments